Wednesday, May 23, 2018

मुझे दर्द दो

मुझे दर्द दो मैं और हिम्मत बढ़ाऊंगा 
मुझे reject करो मैं और दिलों पर छाऊँगा 
मुझे small समझो मैं और  large बनकर दिखाऊंगा 

No comments:

Post a Comment

आज नहीं तो कल होगा

हर एक संकट का हल होगा, वो आज नहीं तो कल होगा माना कि है अंधेरा बहुत और चारों ओर नाकामी माना कि थक के टूट रहे और सफर अभी  दुरगामी है जीवन ...