Thursday, August 16, 2018

Rest_In_Peace (RIP)

मौत ही अटल सत्य है ...#Rest_In_Peace (RIP)
वो हमारे बीच हमेशा ही रहेंगे उनकी प्रेरणा और मार्गदर्शन हर भारतीय को हमेशा मिलता रहेगा |
वो कह के गए: -
“मौत की उमर क्या है? दो पल भी नहीं, ज़िन्दगी सिलसिला, आज कल की नहीं मैं जी भर जिया, मैं मन से मरूं, लौटकर आऊँगा, कूच से क्यों डरूं?”


No comments:

Post a Comment

आज नहीं तो कल होगा

हर एक संकट का हल होगा, वो आज नहीं तो कल होगा माना कि है अंधेरा बहुत और चारों ओर नाकामी माना कि थक के टूट रहे और सफर अभी  दुरगामी है जीवन ...