Wednesday, March 4, 2020

कि तुम खडे थे !

लहू में भीगे तमाम मौसम गवाही देंगे
कि तुम खडे थे !

वफ़ा के रस्ते का हर मुसाफिर गवाही देगा
कि तुम खडे थे

सहर का सूरज गवाही देगा
कि जब अधेंरो की कोख से निकलने वाले ये सोचते थे
कि कोई जुगनू बचा नही हैं

तो तुम खडे थे
#Imran

No comments:

Post a Comment

आज नहीं तो कल होगा

हर एक संकट का हल होगा, वो आज नहीं तो कल होगा माना कि है अंधेरा बहुत और चारों ओर नाकामी माना कि थक के टूट रहे और सफर अभी  दुरगामी है जीवन ...