कोई ये बतादे,
मैं हूँ कहाँ,
कोई तो बतादे,
मेरा पता,
सही है के नही,
मेरी ये डगर,
लून के नही मैं,
अपना ये सफ़र,
डर लगता हैं सपनो से,
कर्दे ना यह तबाह,
डर लगता है अपनो से,
देदे ना ये दागा,
मैं चाँद हूँ या दाग हूँ,
मैं राख हूँ या आग हूँ,
मैं बूँद हूँ या हूँ लेहर,
मैं हूँ सकूँ या हूँ कहर..
कोई ये बतादे,
मैं कौन हूँ?
क्यू हूँ मैं क्या हूँ,
मैं कौन हूँ?
यकीन है के नहीं,
खुद पे मुझको क्या?
हूँ के नही मैं,
है फराक पड़ता क्या?
किसके कंधो पे रोऊँ,
हो जाए जो ख़ाता,
किसको राहों में ढूनडूं,
खो जाए जो पता,
मैं चाँद हूँ या दाग हूँ,
मैं राख हूँ या आग हूँ,
मैं बूँद हूँ या हूँ लेहर,
मैं हूँ सकूँ या हूँ कहर..
हे..हे..हे..हे..
मैं कौन हूँ?
#secret_superstar
मैं हूँ कहाँ,
कोई तो बतादे,
मेरा पता,
सही है के नही,
मेरी ये डगर,
लून के नही मैं,
अपना ये सफ़र,
डर लगता हैं सपनो से,
कर्दे ना यह तबाह,
डर लगता है अपनो से,
देदे ना ये दागा,
मैं चाँद हूँ या दाग हूँ,
मैं राख हूँ या आग हूँ,
मैं बूँद हूँ या हूँ लेहर,
मैं हूँ सकूँ या हूँ कहर..
कोई ये बतादे,
मैं कौन हूँ?
क्यू हूँ मैं क्या हूँ,
मैं कौन हूँ?
यकीन है के नहीं,
खुद पे मुझको क्या?
हूँ के नही मैं,
है फराक पड़ता क्या?
किसके कंधो पे रोऊँ,
हो जाए जो ख़ाता,
किसको राहों में ढूनडूं,
खो जाए जो पता,
मैं चाँद हूँ या दाग हूँ,
मैं राख हूँ या आग हूँ,
मैं बूँद हूँ या हूँ लेहर,
मैं हूँ सकूँ या हूँ कहर..
हे..हे..हे..हे..
मैं कौन हूँ?
#secret_superstar
No comments:
Post a Comment