Monday, January 4, 2016

मैं तो जब से थोड़ा बहुत समझदार हुआ हूँ तब से ये नही समझ पाया की पब्लिक और राजनेता में सही कौन है ?
क्योंकि अगर पब्लिक सही है तो नेता भी उन्ही ने चुना है तो सही ही होगा ! 
और अगर पब्लिक गलत है तो नेता सही कैसे हो सकता है ?

No comments:

Post a Comment

आज नहीं तो कल होगा

हर एक संकट का हल होगा, वो आज नहीं तो कल होगा माना कि है अंधेरा बहुत और चारों ओर नाकामी माना कि थक के टूट रहे और सफर अभी  दुरगामी है जीवन ...