Saturday, March 5, 2016

देशद्रोह कानून लागू करने में कसर कम थी कि अब सरकार ‪#‎नेशनल‬ मीडिया एनैलिटिक्स सेंटर भी बनाएगी.
सरकार की ये साइबर सेल आपके पोस्ट्स और ट्वीट पर नजर रखेगी. वो ये रिकाॅर्ड भी रखेगी कि आपके पोस्ट्स कितना फैल रहे हैं या कितना असरकारक हैं.
इसके अलावा आप कितनी दफा सरकार की आलोचना कर रहे हैं इसका हिसाब भी उसके पास होगा. कौन सी वेबसाइट्स आपकी पसंद में टाॅप पर हैं सरकार इसे भी ध्यान में रखेगी. ये सब इसलिए ताकि आपकी कथित भड़काऊ पोस्ट्स वगैरह पर सरकार कार्रवाई कर सके. ये स्पेशल सेल अपना काम एक ट्रेकिंग साॅफ्टवेयर के जरिए करेगी जिसे दिल्ली के पी कुमारगुरू ने बनाया है.

No comments:

Post a Comment

आज नहीं तो कल होगा

हर एक संकट का हल होगा, वो आज नहीं तो कल होगा माना कि है अंधेरा बहुत और चारों ओर नाकामी माना कि थक के टूट रहे और सफर अभी  दुरगामी है जीवन ...