Saturday, December 31, 2016

HAPPY NEW YEARV2017

इस साल न हो पुर-नम आँखें, इस साल न वो खामोशी हो ,
इस साल न दिल को दहलाने वाली बेबस-बेहोशी हो ,
इस साल मुहब्बत की दुनिया में, दिल-दिमाग की आँखें हों ,
इस साल हमारे हाथों में आकाश चूमती पाँखें हों ,
ये साल अगर इतनी मुहलत दिलवा जाए तो अच्छा है ,
ये साल अगर हमसे हम को, मिलवा जाए तो अच्छा है ,
चाहे दिल की बंजर धरती सागर भर आँसू पी जाए ,
ये साल मगर कुछ फूल नए खिलवा जाए तो अच्छा है ,
ये साल हमारी कि़स्मत में कुछ नए सितारे टाँकेगा ,
ये साल हमारी हिम्मत को कुछ नई नज़र से आँकेगा ,
इस साल अगर हम अम्बर से दुःख की बदली को हटा सके ,
तो मुमकिन है कि इसी साल हम सब में सूरज झाँकेगा.

HAPPY NEW YEAR TO ALL.......

No comments:

Post a Comment

आज नहीं तो कल होगा

हर एक संकट का हल होगा, वो आज नहीं तो कल होगा माना कि है अंधेरा बहुत और चारों ओर नाकामी माना कि थक के टूट रहे और सफर अभी  दुरगामी है जीवन ...