Saturday, February 8, 2020

आने दो ये तूफान



आते हैं आने दो ये तूफान क्या ले जाएंगे
मैं तो जब डरता कि मेरा हौसला ले जाएंगे
जिस जमीन पर मैं खड़ा हूँ वो मेरी पहचान है
आप आंधी है तो क्या आप मुझ को उड़ा ले जाएंगे
आप बस किरदार हैं अपनी हदें पहचानिए
वरना फिर एक दिन कहानी से निकाले जाएंगे

No comments:

Post a Comment

आज नहीं तो कल होगा

हर एक संकट का हल होगा, वो आज नहीं तो कल होगा माना कि है अंधेरा बहुत और चारों ओर नाकामी माना कि थक के टूट रहे और सफर अभी  दुरगामी है जीवन ...